जमुई: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच बिहार के जमुई में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियों की पहले की सरकारों ने कोई परवाह ही नहीं की थी। इनके जीवन से मुश्किलें कम करने के लिए ही 24000 करोड़ रुपए की पीएम जनमन योजना शुरू की गई। पीएम जनमन योजना से देश की सबसे पिछड़ी जनजातियों की बस्तियों का विकास सुनिश्चित हो रहा है। आज इस योजना को एक साल पूरा हो रहा है। इस दौरान हमने अति पिछड़ी जनजातियों को हजारों पक्के घर दिए हैं। पिछड़ी जनजातियों की बस्तियों को जोड़ने के लिए सैंकड़ों किमी की सड़कों पर काम शुरू हो चुका है। पिछड़ी जनजातियों के सैंकड़ों गांवों में हर घर नल से जल पहुंचा है। जिनको किसी ने नहीं पूछा मोदी उनको पूजता है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #janjatiyagauravdiwas #bhagwanbirsamunda #adivasi #bihar #jamui
#pmnarendramodi #pmmodispeech #janjatiyagauravdiwas #bhagwanbirsamunda #adivasi #bihar #jamui
Category
🗞
NewsTranscript
00:00इन अती पिछडी आदिवासी जनजात्यों की पहले की सरकारों ने कोई परवाही नहीं की थी
00:12इनके जीवन से मुष्टिले कम करने के लिए ही चोबीस हदार करोड रुपये की PM जनमन योजना शुरू की गई
00:27PM जनमन योजना से देश की सबसे पिछडी जनजात्यों की बस्तियों का विकास सुनिश्चिद हो रहा है
00:41आज इस योजना को एक साल पूरा हो रहा है
00:47इस दोरान हमने अती पिछडी जनजात्यों को हजारो पक्के घर दिये हैं
00:57पिछडी जनजात्यों की बस्तियों को जोडने के लिए सैंक्रो किलोमेटर की सढकों पर काम सुरू हो चुका है
01:08पिछडी जनजात्यों के सैंकरो गावों में हर गर नल से जल पहुँचा है
01:17साथियों जिनको किसी दे नहीं पूछा मोधी उनको पूजता है