• last month
मध्य प्रदेश में सोयाबीन (Soybean)फसल अब कृषि उपज मंडियों में पहुंचने लगी है लेकिन किसानों (Farmers)को इसकी सही कीमत नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह से किसान (Farmers) परेशान हैं।ऐसे ही किसानों (Farmers) से वनइंडिया ने बात की और ये जानने की कोशिश की गई कि आखिर सरकार इस मसले पर गंभीर क्यों नहीं है। किसानों का कहना है कि जितनी लागत थी फसल का उतना दाम भी नहीं मिल पा रह है। इसी के साथ किसानों ने मध्यप्रदेश सरकार (MP Government)से उचित दाम दिलवाने की मांग की ।

#MPfarmers#MohanYadav#MadhyaPradeshGovernment#BJP#Soybeanfarmers


~HT.97~ED.110~GR.124~

Category

🗞
News

Recommended