• 3 weeks ago
बिहार: बिहार के मुजफ्फरपुर में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। छठ पूजा को लेकर शहर के सड़क और पोखरों को छठ पूजा समितियां ने दुल्हन के तरह सजाया है। छठ पूजा समिति के उपाध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि इस अवसर पर नदी-घाटों से लेकर पोखर और सड़कों को विभिन्न छठ पूजा समिति सजाने में जुट गए हैं। वहीं, पद पोखर को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है। रात को सड़क और पोखर रोशनी से जगमग कर रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह पोखर या सड़क नहीं बल्कि कोई दुल्हन तैयार है, जिसको देखने के लिए लोग आ रहे हैं। लगभग 50 वर्षों से रोशनी से यहां सजावट की जा रही है और दोनों ही पोखर में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और छठ व्रत करते हैं।

#chhathpooja #bihar #biharnews #chhathpuja #chhat #ians #cmnitishkumar #pokhara #festival #hindufestival

Category

🗞
News
Transcript
00:00SAHU POKHAPUR CHHAT PUJA
00:22SAHU POKHAPUR CHHAT PUJA
00:52SAHU POKHAPUR CHHAT PUJA
01:22SAHU POKHAPUR CHHAT PUJA

Recommended