दिल्ली: दिवाली से पहले कई राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ता) में बढ़ोतरी कर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है। अब केंद्रीय कर्मचारियों का भी लंबे समय से प्रतीक्षित डीए में वृद्धि का इंतजार खत्म हो गया है। आज दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जुलाई से लागू होने वाले डीए में 3% वृद्धि को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय कर्मचारियों ने बताया कि इससे केंद्रीय कर्मचारियों की अक्टूबर की सैलरी में बढ़ोतरी होगी और उन्हें 3 महीने का एरियर भी मिलेगा।
#DiwaliBonus #DAHike #CentralEmployees #CabinetDecision #SalaryIncrease #3PercentDAHike
#DiwaliBonus #DAHike #CentralEmployees #CabinetDecision #SalaryIncrease #3PercentDAHike
Category
🗞
News