Iran Attack on Israel: ईरान और इजरायल में वार तो कौन पड़ेगा भारी | Israel Conflict | वनइंडिया हिंदी

  • yesterday
Israel Conflict: ईरान ने इजरायल (Iran Attacks on Israel) पर बैलिस्टिक मिसाइलों (Ballistic missiles) से हमला बोला. तेल अवीव (Tel Aviv) में 200 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं. जिसके बारे में ईरान ने साफ कर दिया है कि उसने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह (Hezbollah Chief Nasrallah) की जान का बदला लिया है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. जिसके बाद पूरे इजरायल (Israel Red Siren) में लाल सायरन बजने लगे और लोगों में अफरातफरी मच गई है. वहीं इस हमले के बाद इजरायल के पीएम नेतन्याहू (Israel PM Netanyahu) ने चेताया है कि ईरान (Iran) को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि इजरायल और ईरान में वार छिड़ सकता है. अगर ईरान और इजरायल में वार छिड़ गया तो सैन्य के हिसाब से कौन किसपर भारी पड़ेगा.

#AFP #IsraelIranWar #HezbollahIsraelWar #iranisraelwar #Hezbollah #IranIsraelMilitryPower #Netanyahu #AFP

Category

🗞
News

Recommended