• 3 months ago
राजसमन्द. आईएएस शुभम चौधरी ने सोमवार को राजसमंद में जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया। उनका स्थानांतरण सिरोही से राजसमंद जिला कलक्टर के पद पर हुआ है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि समस्त सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए अंतिम छोर तक व्यक्ति को लाभान्वित करना उनकी प्राथमिकता होगी।
साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष फोकस किया जाएगा। बजट घोषणाओं को समय पर क्रियान्वित कर धरातल पर उतारा जाएगा। पदभार ग्रहण करने के दौरान निवर्तमान जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल मौजूद रहे। जिन्होंने नवागंतुक जिला कलक्टर को विधिवत पदभार ग्रहण कराया। इसके साथ ही एडीएम नरेश बुनकर, एसडीओ बृजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार शुभम सिरोही, कोटपूतली बहरोड़ कलक्टर के पद पर रह चुकी है। इसके अलावा विशेष अधिकारी कोटपूतली, आयुक्त हॉर्टीकल्चर जयपुर, जिला कलक्टर डूंगरपुर, लेबर कमिश्नर जयपुर, सचिव राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन अजमेर, संयुक्त सचिव इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट जयपुर, एमडी राजस्थान राज्य हैंडलूम विकास प्राधिकरण जयपुर, सीईओ जिला परिषद कोटा, सिरोही, उपखंड अधिकारी अलवर, सहायक सचिव डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर ऑफ फाइनेंस नई दिल्ली, एडीएम (अंडर ट्रैङ्क्षनग) बीकानेर में रह चुकी हैं।

Category

🗞
News
Transcript
00:01Yes, Samantha.
00:02Yes.
00:03Today I joined the Ransomware Council.
00:08And the first priority here is that all the government schemes,
00:15their implementation and their benefits should reach the people who are standing at the end.
00:23Apart from that, the two main fields in which I think I would like to work the most are education and health.
00:31So I would like to pay special attention to both of them.
00:36And all the government schemes and announcements in the budget should be our priority.

Recommended