• last year
सवाईमाधोपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया गुरुवार को सवाई माधोपुर पहुंची। वह झालावाड़ से धौलपुर जा रही थी। इस दौरान यहां वसुंधरा राजे करीब एक घंटे तक रणथम्भौर रोड हम्मीर सर्किल के पास स्थित होटल मीरा महल में ठहरी।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गुरुवार पौने बारह बजे अचानक सवाई माधोपुर पहुंची। सवाई माधोपुर पहुंचकर उन्होंने रणथम्भौर रोड स्थित प्रसिद्ध कथावाचक मुरलीधर महाराज का आशीर्वाद लिया और उनसे मंत्रणा की। वसुंधरा राजे झालावाड़ से धौलपुर जा रही थी, तभी सवाई माधोपुर में चार दिन से रामकथा कर रहे मुरलीधर महाराज की जानकारी मिलने पर उनसे आशीर्वाद लेने के लिए कुछ समय सवाई माधोपुर ठहरी।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
इस दौरान जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को वसुंधरा राजे के आगमन की सूचना मिली तो वे रणथम्भौर रोड स्थित होटल मीरा महल पर वसुंधरा राजे से भेंट करने पहुंच गए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का माला और दुपट्टा पहना कर स्वागत सम्मान किया।
एक घंटे तक ठहरी राजे
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पौने बारह बजे होटल मीरा महल पहुंची। मुरलीधर जी महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद पौने एक बजे राजे बाहर निकली। इस दौरान कार्यकर्ताओं की कोई खास बातचीत नहीं हो सकी। हालांकि विस्तृत वार्ता करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को राजे ने उनके निवास पर आने का आमंत्रण दिया और फिर वह धौलपुर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान यहां पुलिस बल भी तैनात रहा।

Category

🗞
News
Transcript
00:30It's a bomb.
00:33It's a bomb.

Recommended