डूंगरपुर. शहर सहित जिले भर में सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ। घनघोर घटाए उमड़-घुमड़ आई। रात में मूसलाधार बरसात से जलाशयों में भी पानी की आवक बढ़ने लगी है। इसके चलते जहां एक ओर सोम, कमला व आंबा बांध के गेट कभी भी खुल सकते हैं, वहीं आंतरी क्षेत्र का मारगिया बांध भी छलक गया है।
Category
🗞
News