• 4 months ago
Gujrat Rain: गुजरात में बाढ़ (Flood ) के हालात ये हैं की बचाव के लिए सेना (Army) को उतारना पड़ गया है...गुजरात के 18 ज़िलों में इस वक्त हालात खराब हैं या कहें कि लोग सैलाब का सामना कर रहे हैं. बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या 38 के पार पहुंच गई है,सूबे के 33 ज़िलों में से 11 में बारिश का रेड अलर्ट (Red alert for rain)जारी (किया गया है, जबकि 22 ज़िलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है. तबाही का आलम ये है कि गुजरात में सेना को उतारना पड़ गया है. राज्य के 939 स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे और दूसरी सड़कें ठप हैं,इस बीच मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ( CM, Bhupendra P atel )ने राज्य की इस आपदा के बीच 1200 करोड़ रुपये का ऐसा प्लान बनाया है... जो राज्य के आगे इस मुश्किल ने निजात दिला सकता है


#monsoon2024 #heavyrain #flood #gujarat #junagarh #bhupendrapatel
~PR.338~ED.107~HT.336~GR.344~

Category

🗞
News

Recommended