Waqf Board Pension हक़दार Shagufta की सरकार से मदद की गुहार

  • 10 days ago
मेरा नाम शगुफ्ता है, मेरे शौहर का पाँच साल पहले इंतकाल हो गया। मेरा एक बेटा और दो बेटियां हैं। एक बेटी की शादी मेरे शौहर के सामने हो गई थी। मेरा बेटा बुरी लत में हैं और बेटी मेरी छोटी है। वक़्फ़ बोर्ड की तरफ़ से हमें मात्र 2500 रुपये बतौर पेंशन दी जाती थी लेकिन पिछले दो साल से ये भी आनी बंद हो गई है, जिसके बाद से हमारे घर के हालात बहुत ज़्यादा बुरे हो गए हैं। हम लोगों से उधार लेकर ज़िंदगी गुज़र बसर करने को मजबूर हो गए हैं। मेरे घर में अनाज का एक दाना तक नहीं है और यहाँ तक कि चूल्हा जलाने तक के लिए सिलेंडर भी नहीं है। हम जिस तरह हालात से गुज़र रहे हैं वह बहुत मुश्किल हैं। मैं तो ये कहना चाहूँगी हैं कि किसी दुश्मन को भी इस तरह के हालात से न गुज़रना पड़ा और इन सब का दोषी मैं सरकार को मानती हूँ और सरकार से यह कहना चाहती हूँ कि हमारा पैसा हमें लौटा दे, जो पेंशन रिटर्न वो हमें देना शुरू कर दें ताकि हमारा गुज़ारा चल सके।

#WaqfBoard #land #Pension #WaqfBoardPension #Poverty #Scarcity #Delhi #BJP

Recommended