Delhi में इमामों, मुअज्जिनों को वेतन न मिलने पर Mufti Mohammad Qasim ने दी प्रतिक्रिया

  • 11 days ago
देश की राजधानी दिल्ली में मस्जिदों के इमामों और मुअज्जिनों का वेतन रोके जाने का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। आईएएनएस से बात करते हुए दिल्ली के एंग्लो अरेबिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इमाम मुफ्ती मोहम्मद कासिम ने कहा कि मई 2022 से करीब 300 इमामों और मुअज्जिनों का वेतन रुका हुआ है। काफी प्रयासों के बाद बोर्ड ने सर्कुलर जारी कर बताया कि पहले 207 इमाम और 73 मुअज्जिनों को वजीफा मिलता था। नए सर्कुलर से संकेत मिलता है कि अब 185 इमामों और 59 मुअज्जिनों को वजीफा दिया जाएगा। हालांकि, 36 इमाम और मुअज्जिन को अपात्र माना गया और उन्हें वजीफा नहीं मिलेगा, जिससे उन्हें 30 महीने तक वेतन नहीं मिलेगा। शेष 185 इमामों को पिछले 17 से 18 महीनों से वेतन नहीं मिला है, केवल 15 महीनों का आंशिक भुगतान किश्तों में दिया गया है। वक्फ बोर्ड के साथ इस मुद्दे को सुलझाने के कई प्रयासों के बावजूद इसे लगातार नजरअंदाज किया गया है।

#delhinews #masjidimam #imamsalary #delhiwaqfboard #delhimosque

Recommended