• 2 months ago
विधानसभा अध्यक्ष ने केसरगंज में किया क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण

जर्जर मकानों को चिन्हित कर कार्रवाई के दिए निर्देश
अजमेर. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को केसरगंज क्षेत्र में क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण कर नगर निगम को जर्जर भवनों का सघन निरीक्षण कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। देवनानी ने रविवार को नगर निगम प्रशासन से जानकारी ली व केसरगंज स्थित बाजे वाली गली में क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया। इस मौके पर पार्षद भारती श्रीवास्तव, सतीश बंसल आदि मौजूद रहे।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि जर्जर भवन की निगम को की बार सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पास से गुजरते नाले की मरम्मत नहीं होने से मकानों की नीवें खोखली हो रही हैं। इससे अन्य भवनों को भी खतरा है। उन्होंने निगम आयुक्त को फोन कर मकान का मलबा हटाने व नाले की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

शहर के जर्जर भवनों का सर्वे कराएं
देवनानी ने आयुक्त से शहर के जर्जर भवनों का सर्वे करा कर चिन्हित करने व शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई कर खतरनाक भवनों को गिराने की कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों को फील्ड में भेजें। किसी तरह की लापरवाही एवं जनहानि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Category

🗞
News
Transcript
00:00We are going to our house.
00:02Will this water drink all your houses?
00:04It is going to our house.
00:06It is raining a little.
00:08It is going from both the corners.
00:10Because of you all, this is death.
00:12This is the whole house.

Recommended