• last year
केसरगंज क्षेत्र में यातायात बाधित- मलबा हटाने की कार्रवाई दूसरे दिन भी चली

अजमेर. केसरगंज िस्थत बाजे वाली गली में एक मकान के शुक्रवार को भरभरा के गिर जाने की घटना के 24 घंटे बाद भी हालात सामान्य नहीं हो सके। मकान का मलबा हटाने का कार्य शनिवार को भी पूरे दिन जारी रहा। राहत कार्य के चलते क्षेत्र का यातायात बाधित रहा। महेश मिष्ठान के सामने िस्थत कबीर मार्ग या बाजे वाली गली से आमजन की आवाजाही बंद कर रखी थी। इस कारण आसपास की गलियों में यातायात जाम हो गया। कई बार यातायात जाम होने से क्षेत्रवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पार्टिशन दीवारें हटाने से हुआ हादसा
प्रथम दृष्टया भूतल पर बनी छोटी दुकानों की पार्टिशन वाल को हटा कर बड़ा हॉल बनाने के लिए किए जा रहे निर्माण के कारण यह हादसा होना माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि मकान मालिक मनीष ने कबाड़ का व्यवसाय करने वाले किराएदारों से दुकानें खाली करवाईं। इन दुकानों के पार्टिशन वाल को हटा कर एक बड़ा हॉल बनाने के लिए निर्माण किया जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00We are going to the water.
00:02Now this water will drink all your houses.
00:04It is going to the water.
00:06It is flowing like this.
00:08But it is raining there.
00:10It is going from both the corners.
00:12Because of you all, this is death.
00:14This is the whole house.

Recommended