Delhi कोचिंग हादसे के बाद Patna जिला प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता

  • 14 days ago
दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे के बाद पटना जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए पटना में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू की और इसी कड़ी में कुल 124 कोचिंग संस्थान ऐसे पाए गए जो मानकों पर खरे नहीं उतर रहे थे। उन कोचिंग संस्थानों को बंद करने के दिशानिर्देश पटना जिलाधिकारी ने दे दिए हैं। अभीतक कुल 1100 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 500 कोचिंग संस्थानों का निबंधन किया जा चुका है और अन्य 600 कोचिंग संस्थानों की जांच जारी है। डीएम ने साफ किया कि जो भी कोचिंग सेंटर पटना जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे उन पर मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी।

#patna #biharnews #patnadm #delhicoaching #districtadministration #coachinginstitute

Recommended