केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju से ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने की ये मांग

  • 15 days ago
संसद में पेश किए गए वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर सियासत जारी है लेकिन इस बीच ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष समेत मुस्लिमों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को संसद पहुंचकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि एक दिन पहले संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन को केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरण रिजिजू ने पेश किया था उसके लिए हम उनका इस्तकबाल करने आए थे शुक्रिया अदा करने आए थे जिसको लेकर हमने अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू से बात की। कुछ कंसर्न हमारे भी थे जिसको लेकर हमने अपनी बात रखी। इस बिल में दरगाह बोर्ड का जिक्र नहीं था और हम चाहते हैं कि दरगाही कल्चर को इसमें शामिल किया जाए वहां के रस्मो रिवाज और परंपराओं को और वहां की प्रॉपर्टी का क्या होगा। यह बात हमने मंत्री जी के सामने रखें और उन्होंने तसल्ली पूर्वक हमारी बात सुनी।

#waqfactamendmentboard #parliamentsession #allindiasufisajjadanashincouncil #syyednasiruddinchishti #kirenrijiu

Recommended