राशन विक्रेता संघर्ष समिति की हड़ताल, चार सूत्री मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  • 2 months ago
प्रतापगढ़. राजस्थान राज्य राशन विक्रता संघर्ष समिति की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल जारी है। वहीं हड़ताल के कारण लाभार्थियों को राशन सामग्री नहीं मिल पा रही है। पीपलखूंट में संघ की ओर से मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया कि कई वर्षों से राशन डीलर्स उपभोक्ताओं को गेहूं वितरण करके सेवा करते आ रहे हैं। कोरोना काल हो या अन्य आपदा महामारी हो, राशन डीलर्स ने हमेशा सहयोग किया है। उसके बाद भी खाद्य विभाग के ऐसे आदेश निकाल रहा है, जिससे विक्रेता को मानसिक आघात पहुंच रहा है। इस दौरान बताया कि एक राशन डीलर की मृत्य हो गई। ऐेस में मांग की गई कि सरकार मानवीय मूल्य को ²ष्टिगत रखते हुए उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख का मुआवजा दिया जाए। वहीं ज्ञापन में बताया गया राजस्थान के उचित मूल्य दुकानदार एक अगस्त से अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर है। जिसके संबन्ध में सरकार और प्रशासन द्वारा हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक कोई विचार नहीं किया गया। इस दौरान राशन डीलर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल मीणा, शांतिलाल, हीरालाल, सीताराम, बदामीलाल आदि मौजूद रहे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Abort! Abort!
00:02We want freedom!
00:04We want freedom!
00:06Abort! Abort!
00:08Abort! Abort!

Recommended