Bangladesh के हालात पर Hari Bhushan Thakur ने कहा, ‘भारत वहां की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुई है’

  • last month
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां के हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं इस हमलों पर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर वचौल ने चिंता ज़ाहिर की है। हरिभूषण ठाकुर ने कहा, यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे भी दुःख की बात है कि वहां हिंदुओं के संपत्तियों को लूटा जा रहा है, मंदिरों पर हमला किया जा रहा है। इसको लेकर भारत सरकार गंभीर है, अभी सर्वदलीय बैठक हुई है और भारत सरकार वहां की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुई है। वहां के लोगों को शरण देने के सवाल पर हरिभूषण ठाकुर ने कहा, निश्चित रूप से वहां हिंदुओं को जब तंग किया जा रहा है, मंदिरों को जलाया जा रहा है, संपत्तियों को लूटा जा रहा है तो बेबस और लाचार हिंदू भारत के तरफ रूख करेंगे। इसी के मद्देनजर सुवेंदु जी ने कुछ कहा है, यह सेंसेटिव मामला है, भारत सरकार पूरी नजर बनाया हुआ है और सारी गतिविधियों पर ध्यान है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00It is sad and unfortunate that Bangladesh is a friendly nation and the situation there has turned upside down.
00:07It is even more worrisome that the wealth of Hindus is being looted and many temples have been attacked.
00:14The Indian government is also serious. A meeting has just been held in Sardaliya.
00:19Let's see what happens next. The Indian government is keeping a close eye on the situation there.
00:25When Hindus are being destroyed, temples are being burnt and wealth is being looted,
00:37helpless and helpless Hindus will turn towards India.
00:41Subhendu has said something about this, but this is a sensitive issue.
00:49The Indian government is keeping a close eye on the situation and will take the right decision at the right time.

Recommended