PM से मुलाकात के बाद PCI के मुख्य कोच Satyanarayana ने दी प्रतिक्रिया

  • 2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक से लौटे भारतीय दल से अपने आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी से मिलने के बाद भारतीय पैरालंपिक कमिटी, पीसीआई के मुख्य कोच सत्यनारायण ने बताया कि भारत में बहुत टैलेंट है, लेकिन हम कई बार इसे पहचान नहीं पाते। अगर सही पहचान हो, तो मेडल भी ज्यादा आएंगे। अब हमारे पास प्रैक्टिस और ट्रेनिंग के लिए बेहतरीन सुविधाएं हैं, जो 30 साल पहले नहीं थीं। यह मेरा चौथा पैरालंपिक है, और इस बार हम 25 मेडल जीतने की गारंटी के साथ गए थे। पहले फाइनेंशियल समस्याएं होती थीं, लेकिन अब पैरालंपिक कमेटी और सरकार दोनों से पूरी सहायता मिल रही है। मैंने पीएम से कहा कि देश में फिजिकल एजुकेशन टीचर की व्यवस्था की जानी चाहिए, और उन्होंने इसे आगे बढ़ाने पर विचार करने का आश्वासन दिया। हमने उन्हें पैरालंपिक का 'परम मित्र' और ब्रांड एंबेसडर कहा, जिससे पीएम खुश हुए।

#paralympics2024 #parisparalympics #pmnarendramodi #satyanarayan #paraathletes

Category

🥇
Sports

Recommended