• 4 months ago
निगम व एडीए के संसाधन तैयार

- आपदा से बचने के लिए किए जरूरी उपाय

अजमेर. शहर की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल सोमवार की बारिश ने खोल दी। नगर निगम व अजमेर विकास प्राधिकरण को शहर में करीब 15 जगह पंप लगा कर जलभराव को नियंत्रित करना पड़ा। अधिकारियों को किसी भी संभावित आपदा से बचाव के उपायों के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इसके लिए मड पंप, पानी के पंप, डंपर, जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉलियां, पोकलेन, बिलाई, रस्से आदि तैयार रखने व मशीनों पर स्टाफ की 24 घंटे तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।

अजमेर नगर निगम
यहां लगाए पंप - तोपदड़ा, सुनहरी कॉलोनी, राजा साईकिल चौराहा, पटेल नगर, विज्ञान नगर, आम का तालाब, पुष्कर रोड, सुंदर विलास, परबतपुरा, ईदगाह, माकड़वाली।

उपलब्ध संसाधन - जेसीबी -7, डंपर 8 बड़े, 5 छोटे। ट्रैक्टर ट्रॉली 9, पोकलेन - 4, छोटी -2, श्रमिक - 25 से 50.

Category

🗞
News

Recommended