• last year
बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गयी है। बहुत कम बारिश होने के कारण बिहार में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सूखे की स्थिति देखते हुए बिहार सरकार गंभीर है। बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हमने पूर्व से इसकी तैयारी की थी और पूर्व में कैबिनेट से डीजल अनुदान के लिए 150 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति हमने ले ली थी। बीच में जो मौसम विभाग के द्वारा जानकारी दी गई थी कि बिहार में औसत वर्षा होगी, लेकिन पिछले 15-20 दिनों में बिहार में जो अपेक्षित अनुमान के हिसाब से कम बारिश हुई है और कम वर्षा होने के कारण निश्चित रूप से धान की जो फसल प्रभावित हुई है जिसमें कमी देखी जा रही है। मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्तर पर इसकी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश दिया है कि डीजल अनुदान के लिए जो सरकार की ओर से व्यवस्था हुई है उसको तुरंत चालू किया जाए और उसके आधार पर कृषि विभाग ने डीजल अनुदान देने के लिए पोर्टल खोल दिया है और किसानों को डीजल अनुदान देने की प्रक्रिया हमने शुरू कर दी है।

#Rain #Bihar #BiharRain #RainNews #WeatherUpdate #Monsoon #MonsoonNews

Category

🗞
News
Transcript
00:00You must be remembering that we had prepared for this from the beginning and from the very beginning, we had taken a grant of Rs. 150 crore from the Cabinet for the diesel refinery.
00:14In the middle, the weather department was informed that it would rain heavily in Bihar.
00:25But in the last 15-20 days, the expected rainfall in Bihar has been less than expected.
00:39Due to less rainfall, there is definitely a shortage of rice.
00:48This has been examined at the level of the Chief Minister.
00:51The Chief Minister has instructed that the government arrangements for the diesel refinery should be started immediately.
01:00On the basis of this, the Agriculture Department has opened a portal for the diesel refinery.
01:10We have started the process of providing diesel to the farmers in Bihar.

Recommended