Sultanpuri's underpass got submerged : दिल्ली में बुधवार सुबह से हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में वॉटर लागिंग की समस्या देखने को मिली. इसी कड़ी में राजधानी के सुल्तानपुरी के अंडरपास में जलजमाव होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है.यातायात बुरी तरह प्रभावित है.