ससुराल में दामाद बना 'वीरू', टंकी पर चढ़कर करने लगा नौटंकी, बोला-'सुनो गांव वालों...'

  • 5 years ago
Son in law climb on water tank at Rajaldesar Churu

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर में ग्रामीणों को वर्ष 1975 में बनी शोले फिल्म के 'वीरू' की याद उस समय ताजा हो गई जब ससुराल वालों से नाराज एक दामाद शराब के नशे में धुत होकर पेयजल टंकी पर चढ़ गया।

अपनी किसी मांग या अन्य वजह से लोगों के टंकी पर चढ़ने के मामले तो खूब आते हैं, मगर राजलदेसर में यह दामाद टंकी पर चढ़ने के बाद फिल्म शोले के डायलोग तक बोलने लगा।

राजलेदसर के बीचोंबीच बनी पेयजल टंकी पर शुक्रवार शाम चढ़ा दामाद फिल्मी स्टाइल में 'सुनो गांव वालों...' कहता हुआ चिल्लाने भी लगा। गांव में आग की तरह फैली इस घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और इस शख्स को समझाने का प्रयास किया गया।

आखिरकार राजलदेसर पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलने पर राजलदेसर थानाप्रभारी सुरेंद्र राणा मय जाप्ते के मौके पर पहुचें और समझाइश की। शाम 7 बजे पुलिस जवान मेघराज व कपिल चुपके-चुपके टंकी पर चढ़े तथा दोनों ने दामाद के पीछे से जाकर बांहों में जकड़ कर बैठा लिया।

इसके बाद थानाप्रभारी सुरेंद्र राणा तथा उनके साथ गांव के ही कुछ युवक रस्सी लेकर टंकी पर चढ़े तथा कड़ी मशक्कत के बाद दामाद के हाथ व पैर रस्सी से बांधकर उसे नीचे उतारा गया।