USA के New York में अलग अलग धर्मों के प्रतिनिधियों ने PM Modi को दी बधाई

  • 20 days ago
भारत में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने से पूरी दुनिया के भारतवंशियों में जबरदस्त उत्साह है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय समुदाय के लोगों ने तिरंगा हाथ में थामकर पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत के उत्थान और प्रगति का जश्न मनाया। इस दौरान भारतवंशियों ने टाइम्स स्क्वायर पर ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए। अमेरिकी संगठनों IMF कौर TUFF इंडिया ने न्यूयॉर्क में एक राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जहां अलग अलग धर्मों के नेताओं ने मोदी सरकार 3.0 को लेकर चर्चा की। बैठक में हिस्सा ले रहीं नीता जैन ने कहा कि मैं यहां न्यूयॉर्क में जैन समुदाय का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। मैं हमारे प्रधानमंत्री मोदी के 'अखंड भारत' के दृष्टिकोण और विश्वास से सहमत हूं, जिसका मतलब है पूरा भारत एक देश, एक राष्ट्र है, और 'वसुधैव कुटुम्बकम', जिसका अर्थ है कि पूरा विश्व एक परिवार है। अगर दुनिया का हर एक देश इस पर विश्वास करे, तो इस धरती पर शांति स्थापित हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी भी जैन जीवन शैली के प्रतीक हैं, इसलिए मुझे विश्वास है कि उनका सपना ज़रूर पूरा होगा। इसके अलावा बैठक में हिस्सा ले रहे अमेरिकी सिख ने कहा कि अमेरिकी सिखों की ओर से, मैं प्रधानमंत्री मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दे रही हूं। हम अमेरिका में हर सिख को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम आपके साथ खड़े हैं। आप बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं और आपने सिखों के लिए बहुत कुछ किया है। टाइम्स स्क्वायर पर मौजूद महंत श्री महाराज राज्यलक्ष्मी ने कहा कि मैं पीएम मोदी की ‘सशक्त नारी' मुहिम का प्रतिनिधित्व करती हूं और मैं पीएम मोदी द्वारा दुनिया के लिए रखे गए विजन को लेकर बेहद उत्साहित हूं। वो एकमात्र ऐसे नेता हैं जो तीसरे विश्व युद्ध को रोक सकते हैं। वह न केवल यूक्रेन और यूएसए के साथ बल्कि रूस और हर वैश्विक नेता के साथ बातचीत कर रहे हैं। वह ऐसे नेता हैं जिनकी दुनिया को जरूरत है।

#Timessquare #newyork #unitedstatesofamerica #indiancommunity #modigovernment #pmnarendramodi #modi3.0 #imf #tuffindia

Recommended