‘सफाईकर्मियों के शोषण पर ठेकेदार और विभाग जिम्मेदार’

  • 2 months ago
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष पंवार ने ली बैठक

अजमेर. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि किसी भी सफाईकर्मी का यदि शोषण होता है तो उसके लिए ठेकेदार ही नहीं वरन संबंधित मूल विभाग भी जिम्मेदार होगा। ऐसा साबित होने पर कठोर कार्रवाई की जा सकती है। सफाईकर्मियों के बच्चों को अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर शिक्षा ग्रहण कर अन्य सेवाओं में जाने के प्रयास करने चाहिए। वे सोमवार को जिला परिषद में संभाग स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहीं थीं। बैठक में सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक जीवन का अध्ययन करने एवं इनके पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना की समीक्षा की गई।

Category

🗞
News
Transcript
00:00The government has taken a loan of Rs.30 to Rs.300 from us.
00:05They have taken a loan of Rs.100,000.
00:07We have taken a loan of whatever amount we could afford.
00:09Do you get them treated?
00:12Their health insurance?

Recommended