एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत की अवैध एमडीएमए जब्त

  • 3 months ago
अरनोद. अरनोद थाना पुलिस और जिला विशेष टीम की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार शाम को देवल्दी गांव में दबिश देकर फार्म हाउस पर एक करोड रुपए से अधिक मूल्य की एमडीएमए जब्त की है। उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि इन दिनों पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन, एएसपी बनवारीलाल मीणा एवं डिप्टी चन्द्रशेखर पालीवाल के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मुखबिर से सूचना मिली कि देवल्दी गांव से बाहर एक फार्म हाउस पर एक व्यक्ति एमडीएमए बेच रहा है। इस पर पुलिस जाप्ता देवल्दी में बताए गए फार्म हाउस पर पहुंचे। जहां पर तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने एक युवक को घेरा देकर पकड लिया। उसकी पहचान अरबाज पुत्र मीर बादशाह खां पठान निवासी देवल्दी बताई। भागने वालों में उसके भाई सलमान और शाहरूख खान बताए। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने फार्म हाउस की तलाशी ली। जहां से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मिथाईलीन डाई ऑक्सी मेथेमफेटामाईन) 545 ग्राम व उच्च क्वालिटी की पिस्टल मय जिंदा 2 कारतूस मिले। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। थाने में एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। मामले का अनुसंधान प्रतापगढ़ थाना प्रभारी तेजकरणसिंह चारण को सौंपी गई है। मामलें में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।




उंठेल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों में रोष
ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ दिया ज्ञापन
दलोट. निकटवर्ती ग्राम पंचायत उंठेल के ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए यहां पंचायत समिति में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया।
जिसमें ग्राम विकास अधिकारी के कार्यों से असंतुष्ट होने का आरोप लगाया। ज्ञापन में बताया कि इस संबंण्ध में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों में उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Category

🗞
News

Recommended