Sam Pitroda को ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने पर Shehzad Poonawalla ने कहा, 'Shameless Sam'

  • 2 days ago
सैम पित्रोदा को फिर से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा , "बेशर्म सैम, बेशर्म अंकल सैम वापस आ गए हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कभी दरकिनार किया ही नहीं था. कांग्रेस पार्टी के प्रथम परिवार के गुरु सबसे करीबी अंकल सैम की हर बात से कांग्रेस पार्टी इत्तेफाक रखती है तो चुनाव के समय थोड़े दिनों तक उन्हें अलग कर दिया पर हटाया नहीं था. लीडर का अपोजिशन के रूप में पहला कदम राहुल गांधी ने लिया अंकल सैम को वापस लाने का और यह अंकल सैम वही है जिन्होंने कहा था कि प्रभु श्री राम और रामनवमी आइडिया ऑफ इंडिया के खिलाफ है, दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकन हैं, पूर्वी भारत के लोग चाइनीस है, वेस्ट भारत के लोग अरब हैं. शहजाद पूनावाला ने कहा,अंकल सामने तो कहा कि संविधान बनाने में नेहरू जी का योगदान है भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर का नहीं, संविधान की कॉपी लेकर घुमने वाले राहुल गांधी बताएं क्या आप उनकी बात से इत्तेफाक रखते हैं ?

#SamPitroda #IndianoverseasCongress #CongressParty #AICC #JairamRamesh #MallikarjunKharge #Congress #BJPReaction #ShamelessSamPitroda