NEET धांधली के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान AAP ने की Re Exam की मांग

  • 4 days ago
नीट में हुई गड़बड़ियों को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि नीट में बड़ा स्कैम हुआ है सरकार इस मामले पर चुप्पी साधकर बैठी है। हमलोग री एग्जाम की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक समिति का गठन किया जाए और मामले कि निष्पक्ष जांच हो।

#Neet #nationaleligibilityentrancetest #neetpaperleak #politicsoverneet #aap #aamaadmiparty