HTET:Haryana Teacher Eligibility Test Result Declared|एचटीईटी का परिणाम घोषित समेत हरियाणा की खबरें

  • 2 years ago
#HTET #ResultDeclared #HaryanaTeacherEligibilityTest
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की और से 3 व 4 दिसंबर को हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 लेवल- 1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 09.85 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।