Ayodhya के Saryu में मनाया गया Ganga Dussehra का त्योहार

  • 6 days ago
पूरे देश में गंगा दशहरा की धूम है। पूरे देश में धूमधाम के साथ आज गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है।काशी से लेकर अयोध्या तक लाखों की संख्या में भक्त गंगा दशहरा के मौके पर गंगा समेत सरयू में स्नान कर रहे हैं। इस मुद्दे पर घाट के पुरोहित ओमप्रकाश पांडे ने कहा,''आज मां गंगा का जन्मदिन भी है और गंगा दशहरा भी है। गंगा दशहरा के अवसर पर नीलकंठ के दर्शन का विशेष महत्व बताया गया है। आज का दिन काफी पुण्य देने वाला है।

#gangadussehra #saryughat #ayodhya #uttarpradesh