J&K के Pulwama में 35 साल बाद कश्मीरी पंडितों ने मुस्लिमों के साथ मिलकर खोला मंदिर

  • 6 days ago
जम्मू कश्मीर के पुलावामा के मुर्रान गांव में मौजूद बरारी मौज मंदिर में मंगलवार को विशेष प्रार्थना की गई। इस ऐतिहासक मंदिर के द्वार तीन दशक बाद पहली बार खोले गए। कश्मीरी पंडित और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर मंदिर के द्वार खोले। मंदिर में विशेष पूजा पाठ और हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद एक कश्मीरी पंडित ने कश्मीर घाटी में पंडितों की वापसी पर कहा कि हमने एक प्रस्ताव पास किया कि हमें कश्मीर घाटी में एक यूनियन टेरिटरी दे दो हम वहां रहेंगे जहां भारतीय संविधान चलेगा। जहां सब लोग एकसाथ प्यार मोहब्बत से रहेंगे। इसके बिना कोई चारा नहीं है।

#Kashmiripandit #kashmirvalley #pulwama #kashmiripandittemple #youthforum #murranvillage #Kashmiripanditbrethren