PM Modi का स्केच बनाने वाले Patna के रतन शंकर को मिला प्रधानमंत्री का पत्र

  • 9 days ago
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्केच बनाकर उसे उनकी जनसभा में प्रदर्शित करने वाले पटना के रतन शंकर को पीएम मोदी ने दिल्ली से पत्र भेजा है। प्रधानमंत्री का पत्र हासिल करने के बाद रतन शंकर और उनके परिजन बेहद खुश हैं। अब जब पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं तो उन्हें स्केच पेंटिंग देने वाले छठवीं कक्षा के छात्र रतन शंकर और उनके परिजन खुश हैं और कहते हैं कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्वगुरु बनकर रहेगा।

#Pmnarendramodi #pmmodipainting #pmmodisketch #patnarally #pmmodisketchartist #electioncampaign #pmmodiletter

Recommended