नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बुधवार को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन 'लश्कर-ए-तैयबा' की प्रॉक्सी विंग द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने देशवासियों में गुस्सा भर दिया है। जब यह हमला हुआ तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर थे, लेकिन वे अपना दौरा बीच में ही छोड़कर वापस आ गए। भारत आते ही उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि भारत इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में जुटा है। आपको बता दें इससे पहले भी जब इस तरह के आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया है, तो पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने हमेशा ऐसी जवाबी कार्रवाई की है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। उम्मीद की जा रही है कि पहलगाम अटैक के बाद भारत बड़ी कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान भी इस आशंका से बेहद डरा हुआ है।
#India #JammuandKashmir #Terroristattack #Pahalgamattack #Terroristattackontourists #PMNarendraModi #ModiGovernment #NDAGovernment #NewDelhi #AmitShah #IndianArmy #Uriattack #Surgicalstrike #Pulwamaattack #Balakotairstrike
#India #JammuandKashmir #Terroristattack #Pahalgamattack #Terroristattackontourists #PMNarendraModi #ModiGovernment #NDAGovernment #NewDelhi #AmitShah #IndianArmy #Uriattack #Surgicalstrike #Pulwamaattack #Balakotairstrike
Category
🗞
News