मिलर्स की मांग निकलने से सोयाबीन, चना व सरसों के भावों में तेजी रही

  • 16 days ago
कोटा. भामाशाहमंडी में बुधवार को 50 हजार कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। सोयाबीन 50, चना 50, सरसों 100 प्रति क्विंटल भाव तेज रहे। लहसुन की आवक 9 हजार कट्टों की रही। लहसुन 4000 से 18000 रुपए क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।