NDA को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद PM Modi को याद आईं मां हीराबा

  • 12 days ago
लोकसभा चुनाव में तीसरी बार एनडीए को पूर्ण बहुमत वाले जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का ये पल निजी तौर पर मेरे लिए भावुक करने वाला पल है मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों, बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी। मैं पूरे देश में जहां जहां गया माताओं-बहनों, बेटियों ने अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद दिया।

#loksabhaelection2024 #electionresult #nda #bjp #pmmodi #jpnadda #amitshah #bjp #headquarter #delhi #pmmodispeech

Recommended