Odisha के Kendrapara में ‘परिवारवादी पार्टियों’ को लेकर PM Modi ने किया बड़ा दावा

  • 28 days ago
लोकसभा और विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत ओडिशा के केंद्रपाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि आने वाले 5 साल तेज विकास और भव्य निर्माण के होंगे। आने वाले पांच साल भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करने वाले होंगे। 4 जून के बाद जो 6 महीने हैं उसमें देश विकास की एक नई रफ्तार पकड़ेगा लेकिन इसके अलावा 6 महीने राजनीति में भी नया तूफान लाने वाले हैं। देश में जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं उनके कार्यकर्ताओं में निराशा चरम पर है। बार बार फेल होने वाले परिवारवादी नेताओं से उनके ही लोग सवाल पूछ रहे हैं इसलिए अगले 6 महीने में हम परिवारवादी पार्टियों में एक नया बिखराव देखेंगे।

#PMNarendraModi #PMModiSpeech #OdishaElection2024 #Kendrapara #OdishaRally #