मंडी में 70 हजार बोरी कृषि जिंस की आवक, गेहूं, चना व सरसों के भावों में मंदी रही

  • 16 days ago
कोटा. भामाशाहमंडी में बुधवार को 70 हजार कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। गेहूं 20, चना 50, सरसों 150 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। लहसुन की आवक 12 हजार कट्टों की रही। लहसुन 4000 से 18500 रुपए क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।

Recommended