• last year
प्रतापगढ़. रठांजना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अफीम डोडा चूरा परिवहन करते गिरफ्तार किया है। उक्त डोडा चूरा कहां से लाया और किसे देने के लिए जा रहा था? इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम पानमोड़ी गांव पहुंची। जहां एक युवक के की तलाशी ली। उसकी पहचान पानमोडी निवासी आसीफ पुत्र आजाद अजमेरी के कब्जे से एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद किया गया। जिसमें 7 किलो 850 ग्राम डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने उसे एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया है। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

Category

🗞
News

Recommended