• 7 months ago
सरहदी जिले में आसमान मानो लगातार आग उगल रहा है। गर्मी की भीषणता ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। जैसलमेर में शनिवार को अधिकतम तापमान 48.0 व न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री सै. दर्ज किया गया। इन दिनों आमजन को न दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात को राहत। टंकियों में से पानी खौल रहा है, वहीं सडक़ से लेकर धोरें तक गर्मी में तप रहे हैं। दोपहर में कफ्र्यू से हालात नजर आ रहे हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भीषण गर्मी से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को दिन चढऩे के साथ ही सूरज की तल्ख किरणों ने हर किसी को परेशान करना शुरू कर दिया। ज्यों-ज्यों दिन चढऩे लगा त्यों-त्यों भीषण गर्मी का असर भी बढऩे लगा।

Category

🗞
News
Transcript
00:00 [sound of jet engine]
00:24 [sound of horn]
00:25 [sound of jet engine]

Recommended