लू के थपेड़ों में काम कर रहे मनरेगा श्रमिक, जिम्मेदार बेखबर

  • 15 days ago
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से मनरेगा श्रमिकों के कार्यस्थल पर यूं तो सुविधाएं दी गई है, लेकिन धरातल पर यह कौसों दूर है। गाइड लाइन के अनुसार कार्य स्थल पर स्वच्छ पेयजल, विश्रामकाल के लिए शैड या टैंट, प्राथमिक उपचार बॉक्स, कार्य स्थल पर 5 वर्ष से कम उम्र के 5 से अधिक बच्चे महिला मजदूरों के साथ आते हो तो एक महिला मजदूर को उनकी देखभाल के लिए लगाना, कार्य रजिस्टी एवं सूचना बोर्ड आदि शामिल है, लेकिन कार्य स्थल पर कहीं भी नजर आते है।

Recommended