Russia में Vladimir Putin का Propaganda कैसे चलाता है मीडिया_ (BBC Hindi)(360P)

  • 4 months ago
रूस में मीडिया पर सरकार का बड़ा नियंत्रण देखने को मिलता है. टीवी ब्रॉडकास्टर्स को रूस सरकार ने अपने नियंत्रण में ले रखा है, जिसका मतलब है कि लोगों तक ख़बरों का कैसा और कौन सा वर्ज़न आएगा, इसका फ़ैसला सरकार ही करेगी. रूस में मौजूद ज़्यादातर स्वतंत्र मीडिया संस्थानों की ख़बरें सेंसर कर दी जाती हैं या फिर उन पर इतनी बंदिशें लगा दी जाती हैं कि उन्हें मजबूरन रूस छोड़ देना पड़ता है. जिसके बाद उनकी वेबसाइट भी ब्लॉक हो जाती हैं. ऐसे में एक आम रूसी असली ख़बरों तक पहुंचने के लिए किन तरीकों का इस्तेमाल करता है?

Recommended