Palamu में भावुक हुए PM Modi बोले, ‘शहजादे को Modi के आंसू अच्छे लगते हैं’

  • last month
लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पलामू में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने गरीब परिवार से होने का जिक्र करते हुए कहा कि जिसने कभी गरीबी में जीवन ना गुजारा हो उसको ये आंसू कभी समझ नहीं आ सकते। जिसने लोटाभर पानी पीकर मां को भूख मिटाते नहीं देखा। शौचालय के अभाव में पीड़ा और अपमान सहते नहीं देखा वो मोदी के इन आंसुओं का मर्म नहीं समझेगा।

#PMNarendraModi #PMModiSpeech #Palamu #Jharkhand #PMModiRally #PMModiEmotionalSpeech

Recommended