बाइक सवारों ने महिला से लूटी नगदी

  • 2 months ago

कोंच(जालौन): नगर में चोरी और टप्पेबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को एक बार फिर दिनदहाड़े उरई कोंच रोड पर दो बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला को बाइक पर बैठा कर रास्ते में मलंगा नाले के पास उतार कर उसे जान से मारने की धमकी देकर 10 हजार रुपए लूट लिए। मामला पुलिस कप्तान के संज्ञान में आने के बाद कोतवाली पुलिस चकरघिन्नी बनी नजर आई। तब तक घटना को 3 घंटे बीत चुके थे।
कोतवाली क्षेत्र की ग्राम भदारी की रहने वाली बुजुर्ग महिला किरन कुमारी पत्नी रामलाल अहिरवार शनिवार की दोपहर 12 बजे के आसपास अपने गांव से पैदल उरई कोंच रोड पर पहुंची। वहां दो बाइक सवार खड़े थे, उन्होंने महिला से गांव का नाम पूछा और महिला को बाइक पर बैठा लिया। महिला ने रास्ते में उतारने के लिए कहा लेकिन बदमाशों ने उसकी नहीं सुनी और नगर के पास मलंगा नाले के समीप महिला को उतार कर जान से मारने की धमकी देकर महिला से पैसे निकालने को कहा। महिला ने मना किया तो मलंगा नाले में फेंकने की धमकी देकर महिला से पैसों का पर्स छीन लिया जिसमें 10 हजार रुपए नकद व बक्से की चाबियां पड़ी थीं। डरी घबराई हुई महिला पैदल चलकर मारकंडेयश्वर तिराहे पर पहुंची। महिला ने सिपाही से कहा तो सिपाही ने चौकी के लिए भेज दिया। महिला पुलिस चौकी पहुंची, वहां से रिक्शे से कोतवाली पहुंची। महिला ने कोतवाली पुलिस को आपबीती सुनाई । महिला ने रो रो कर पूरी कहानी अपने पति को बताई। पूरी घटना की जानकारी पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा के संज्ञान में पहुंच गई। पुलिस कप्तान ने कोतवाली पुलिस को फटकार लगाते हुए मामले को गंभीरता से लेने के कड़े निर्देश दिए। तब तक घटना को 3 घंटे बीत चुके थे, इसके बाद कोतवाली पुलिस चकरघिन्नी बनी हुई घटना स्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। मौका-ए-वारदात पर सीओ उमेश पांडे और एसओजी, सर्विलांस टीम भी पहुंच गई थी। महिला के पति रामलाल ने पुलिस को तहरीर दी है। सीओ उमेश कुमार पांडे का कहना है कि महिला के साथ दो बाइक सवार बदमाशों ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस घटना की छानबीन और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। एफआईआर पंजीकृत कराई जा रही है, जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

Recommended