*वार संघ उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

  • 6 months ago
*वार संघ उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र*

कोंच (जालौन)। बारसंघ कोंच की जारी चुनाव प्रक्रिया में आज दिनांक 2 जनवरी 2024 को सुबह 10 से शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। ऐल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ब्रजेश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ सदस्य संतलाल अग्रवाल के निर्देशन और मुख्य चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश अग्रवाल सीनियर, चुनाव अधिकारियों पुरुषोत्तमदास रिछारिया, जितेंद्र सिंह गुर्जर, अवधेश कुमार द्विवेदी, लालजी सिंह गुर्जर, नरसिंह गहरवार, हल्के सिंह बघेल, शशांक श्रीवास्तव की देखरेख में तहसील स्थित बार भवन में विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किए गए जिसमें अध्यक्ष पद पर तीन लोगों राजेंद्र प्रसाद निरंजन, अमरबाबू पाठक, राकेश कुमार तिवारी, महामंत्री पद पर तीन लोगों दीनानाथ निरंजन, दीपक मिश्रा, विनोद कुमार निरंजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप नारायण सौनकिया, संदीप चोपड़ा, देवेंद्र कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष दो पद दस वर्ष से संदीप श्रीवास्तव, उमेश कुमार व्यास, उपाध्यक्ष एक पद दस वर्ष से कम पर तीन लोगों अवनीश कुमार बूटौलिया, असित कुशवाहा, सौरभ कुमार द्विवेदी, संयुक्त सचिव तीन पदों पर विनय कुमार गोयल, अंकित कुमार, संजय कुमार निरंजन तथा कोषाध्यक्ष पद पर सोमदत्त पांडे ने नामांकन दाखिल किए। सामान्य सदस्य के छह पदों पंद्रह वर्ष से अधिक पर रामहरि कुशवाहा, रमेशचंद्र गौतम, अशोक कुमार तिवारी, रामबिहारी श्रीवास्तव, देवेश कुमार मिश्रा, नवलकिशोर जाटव तथा सामान्य सदस्य पंद्रह वर्ष से कम के छह पदों पर राघवेंद्र सिंह निरंजन, अनिल कुमार पटेरिया, देवेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, गजेंद्र कुमार, साकेत चतुर्वेदी ने पर्चे दाखिल किए। 5 जनवरी को नाम वापसी और 11 जनवरी को मतदान होगा।