SEBI के एक बयान से Market Crash, महीने भर की कमाई निवेशकों ने पलभर में गंवाई| Why market crash today

  • 6 months ago
Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त बिकवाली के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी और सेंसेक्स, दोनों एक फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं. बाजार में गिरावट सेबी चीफ के उस बयान के बाद लगातार गहराती जा रही है जिसमें उन्होंने स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनी के शेयरों में हेरफेर की आशंका जाहिर की थी. आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुले लेकिन कुछ ही देर में निफ्टी और सेंसेक्स ने सारी बढ़त गवां दी. सेंसेक्स में 700 प्वाइंट की गिरावट आई, जबकि निफ्टी ने 22100 का लेवल तोड़ दिया.

#Sharemarketcrash #sharemarket #sensex #nifty #nifty50
~HT.99~PR.147~ED.148~

Category

🗞
News

Recommended