RBI ने Modi Govt को क्यों दिए 2.10 लाख करोड़ रुपये, कहां होगा पैसों का इस्तेमाल? GoodReturns

  • 15 days ago
लोकसभा चुनाव के बीच सरकार के लिए एक गुड न्यूज आई है और सरकार का खजाना भर गया है..दरअसल, सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए RBI ने केंद्र सरकार का खजाना भरने के लिए भारी भरकम रकम बतौर डिविडेंड देने का फैसला किया है. 2023-24 में 3 लाख करोड़ का मुनाफा कमाने वाले बैंकों के शानदार परफॉर्मेंस के चलते RBI ने केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये (2,10,874 करोड़) का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.


#rbi #election2024 #RBIdividend #bjpvscongress #loksabhaelection2024


~HT.97~PR.147~ED.148~

Recommended