• last year
हिमालय क्षेत्र में जितनी भी नदियां समुद्र के सफर के लिए निकलती हैं। वे हरे भरे जंगलों से होते हुए घाटियों से होते हुए निरंतर बहती रहती हैं। तथा अपने आनंदमई सफर में प्राय गतिमान रहती हैं । इस मनोहर दृश्य को जब कोई भी इंसान अपनी आंखों से देखा है तो, प्रकृति की इस रचना पर सोचने पर मजबूर हो जाता है।

Recommended