Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/23/2024
यह एक लोक गाथा से जुड़ा हुआ गीत है । जिसका नाम है "रुल्हा दी कुल" । जो हिमाचल प्रदेश राज्य से जुड़ा हुआ है !बताया जाता है बहुत ही पुराने समय में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक बार भयंकर अकाल पड़ा था ,बिना बारिश के सभी जल स्रोत सूखने लगे ! पशु, पक्षी, इंसान बिना पानी व्याकुल होने लगे फसले सूखने लगी ! वहां की प्रजा बहुत दुखी हो गई! प्रजा की चिंता देखकर वहां के वर्तमान राजा भी अपनी प्रजा को संकट में देखकर बहुत चिंतित रहने लगा । राजा ने अपने स्तर पर बहुत यज्ञ भी किये ताकि समय पर बारिश हो जाए, तथा प्रजा जो पानी के संकट से भयभीत है ।उसका निवारण हो सके। परंतु विधि के विधान को कुछ और ही मंजूर था। बताया जाता है एक बार प्रजा की चिंता करते-करते राजा को अचानक नींद लग गई तब नींद में राजा की कुलदेवी ने स्वप्न के रूप में राजा को दर्शन दिए ! तथा राजा को कहा कि अगर तू अपनी बड़ी बहू की बली देता है । तो बारिश भी हो जाएगी तथा सभी जल स्रोत पानी से भर जाएंगे। ऐसा सुनकर राजा नींद से व्याकुलता से उठ जाता है । उस समय राजा की बड़ी बहू अपने मायके में गई होती है । तो राजा वहां पर अपने सैनिकों को भेज कर उसको एक खत के जरिए अचानक वापस बुलाता है। इसी सारी कहानी पर यह गाना आधारित है ।

Category

🎵
Music

Recommended