जब पवन और आम्रपाली दुबे के इस गाने ने मचाया था धमाल

  • 4 years ago
"भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई जोडिया हिट है यही वजह है वे जोडिया एक साथ बैक टू बैक फिल्मे करती है.लेकिन कुछ ऐसी भी जोडिया है जो इन सबसे हटकर कुछ ही फिल्मे एक साथ करती है और धमाल मचाती है.ऐसी ही एक जोड़ी के बारे में आपको बता रहे है.पवन सिंह और आम्रपाली दुबे जब भी बड़े परदे पर एक साथ नजर आती है तब दर्शको में इस जोड़ी को लेकर काफी उत्त्साह रहता है.
'राते दिया बूता के' इस गाने के बाद से इस जोड़ी ने दर्शको का खूब दिल जीता है.उसके बाद दोनों ने एक साथ फिल्म 'शेर सिंह ' भी की है. "