• last year
तू मेरा नाम न पूछा कर
मैं तेरी सोच में शामिल हूँ

मैं तेरी नींद का किस्सा हूँ
मैं तेरे खवाब का हासिल (प्राप्ति) हूँ
तू मेरा नाम न पूछा कर

मैं तेरी याद का माहवार हूँ
मैं तेरी साँस का झोंका हूँ
तू मेरा नाम न पूछा कर

तू मंज़र, मैं पस मंज़र हूँ
मैं लम्हा हूँ मैं जज्बा हूँ
तू मेरा नाम न पूछा कर

जज्बे का कोई नाम नहीं
तू मेरा नाम न पूछा कर

Category

🎵
Music

Recommended