MPs Suspension : स्पीकर सांसदों को सस्पेंड नहीं करना चाहते थे : प्रह्लाद जोशी

  • 6 months ago
MPs Suspension : सांसदों के सस्पेंशन पर सरकार ने विपक्ष पर पलटवार किया है, प्रह्लाद जोशी ने कहा, स्पीकर सांसदों को सस्पेंड नहीं करना चाहते थे, विपक्षी सांसदो ने खुद को सस्पेंड करने के लिए कहा. शीतकालिन सत्र में विपक्ष के 146 सांसद निलंबित हुए, बता दें कि, आज BJP भी प्रदर्शन करेगी, उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले में ये प्रदर्शन करेगी.